मुल्ला को उसके एक दोस्त ने बताया की तुम्हारी बीबी हर रोज़ रात को तुम्हारे ही पिछवाडे तुम्हारे दोस्त से आधी रात को छुप छुप के मिलती है तो मुल्ला को गुस्सा आ गया। रात को एक बन्दूक ले कर मुल्ला अपने घर के पिछवाडे इंतज़ार में बैठ गया की आज ये नज़ारा हो और मैं दोनों को गोली से उढा दू । इंतज़ार करते करते सुबह होने को आयी तो मुल्ला को याद आया की उसकी तो अभी शादी ही नहीं हुई.
No comments:
Post a Comment